BIHAR के सभी विभागों की जानकारी अब मिलेंगी इस website पर, पढ़िये क्या है इस डायनमिक वेबसाइट की खासियत ?

बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों की सूचनाओं और क्रियाकलापों को आसान बनाने के लिए एक डायनमिक वेबसाईट को अपनाया है। यह नई कॉमन इंटीग्रेटेड वेबसाइट www. state.bihar.gov.in है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका लोकार्पण किया।

एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी विभागों की सूचनाएं

इस वेबसाईट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। सभी विभागों की सूचनाओं का अपडेशन इस प्लेटफार्म से किया जा सकेगा। सभी विभागों के आई0टी0 मैनेजर एवं नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया है। सूचनाओं का अपडेशन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग एवं संबंधित विभाग दोनों के द्वारा किया जा सकेगा। यह एक डायनमिक वेबसाइट है। विभागों द्वारा अपने स्तर से अपडेशन किये जाने के कारण अन्य किसी पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रहेगी। इस इंटीग्रेटेड कॉमन वेबसाइट को आज गो लाइव किया जा रहा है। विभागों के द्वारा अन्य जो भी सुझाव दिये जायेंगे उनके आधार पर इसे कस्टमाइज करके इसमें सुधार करने की सुविधा है।

इस वेबसाईट से लोगों को होगी काफी सुविधा-सीएम

मुख्यमंत्री ने वेबसाईट के लोकार्पण के पश्चात कहा कि सभी सूचनाएं एक जगह एकत्रित होने से लोगों को जानकारी मिलने में सुविधा होगी। सभी विभागों के कार्यकलापों की अद्यतन जानकारी, सूचनाएं एक साथ मिल सकेंगी। इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस वेबसाइट का उपयोग करें एवं अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को इस पर नियमित रूप से अपडेट करें। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहे।