सूरत के तेल और प्राकृतिक गैस निगम प्लांट में लगी भीषण आग, आग लगने के बाद हुआ 3 धमाका

गुजरात के सूरत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम के प्लांट में आज तडके भीषण आग लग गई। घटना के संबंध में सूरत कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने कहा कि लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए जिससे आग लग गई. तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचे और आग पर काबू पाया।

हादसे में कोई हताहत नहीं

ओएनजीसी के अधिकारी दबाव वाली गैस प्रणाली को डिप्रेशराइज करने में जुटे हुए हैं. ओएनजीसी की ओर से बताया गया कि आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी व्यक्ति के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि धमाका मेन टर्मिनल में हुआ है. 240 किमी लंबी पाइप में अभी भी गैस भरी है. इसे ठीक करने में सात से दस दिन का वक्त लग सकता है।