14-14 जगह से चुनाव लड़ने का ऑफर है, जहां से लड़ेंगे जीत जाएंगे-गुप्तेश्वर पांडेय

पूर्व डीजपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज है। इस बीच उन्होंने अपनी अगली चुनावी पारी को लेकर खुलकर बयान दिया है। पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने सवाल उठाया कि ‘क्या ये अवैध है ?’ हांलाकि उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं कि भविष्य में क्या होगा ।

मेरे VRS को SSR केस से जोड़ना सही नहीं-पांडेय

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे वीआरएस को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ने की जरूत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मैंने जो किया, वो सही किया। जब मेरे उपर नैतिक दबाव आया तो मैंने हंगामा शुरू किया। इसके बाद मेरे आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने छोड़ा।

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे बिहार की जनता बहुत प्यार करती है। मैं कहीं भी चुनाव लड़ना चाहता हूं तो जा सकता हूं और जीत सकता हूं। चुनाव से मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है. अगला गृह मंत्री बनने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य कौन जानता है. मेरे परिवार अनपढ़ था. मैं पहला आदमी हूं, जो चार पीढ़ियों के बाद स्कूल गया।