
प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav
प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया
उन्होंने छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का भी आग्रह किया
प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2023 2:11PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया है और छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का आग्रह किया है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“#ExamWarriors किताब में, एक मंत्र है ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स – चूज योर ओन स्टाइल।’
जैसे – जैसे #ParikshaPeCharcha की तिथि निकट आ रही है, मैं आप सभी से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों, जिसमें इससे जुड़े दिलचस्प अनुभव भी शामिल हों, को साझा करने का आग्रह करता हूं। यह निश्चित रूप से हमारे एग्जाम वॉरियर्स को प्रेरित करेगा।”
You must be logged in to post a comment.