कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में भी हड़कंप, 13 नए मामले आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 71 हुई

कोरोना के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन ने विश्व में पांव पसारना शुरु कर दिया है. कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के तेजी से फैलने के बाद ब्रिटेन ने फिर सख्त लॉकडाउन लागू किया है. इंग्लैंड में कोविड मरीजों में पिछले एक सप्ताह में करीब एक तिहाई वृद्धि हुई है और उनकी संख्या करीब 27,000 हो गयी है

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना के नए स्ट्रेन

देश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है. देश के कई राज्यों में ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों में इस नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 13 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 71 हो गई है.

प्रयोगशालाओं से नए यूके वेरिएंट के 71 सकारात्मक मामलों की पुष्टि

बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव डॉ. रेनू स्वरूप ने बताया कि अब तक देश भर में अलग-अलग  प्रयोगशालाओं से नए यूके वेरिएंट के 71 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार तक देश में 58 मामले ही सामने आए थे

नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों को सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को उनके राज्यों में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है

ब्रिटेन के पीएम ने रद्द की भारत यात्रा

कोरोना के नए स्ट्रेन से फैल रही महामारी को लेकर ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. यहीं नहीं ब्रिटेन के  प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रस्तावित भारत की यात्रा रद्द कर दी है.