एथिक्स कमेटी के सवालों पर भड़की सांसद Mahua Moitra, महुआ बोलीं- शब्दों से मेरा वस्त्रहरण किया गया

संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फंसीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने नए आरोप लगाए हैं। महुआ गुरुवार 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। उन्होंने कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर के लिए कहा कि उन्होंने शब्दों से मेरा वस्त्रहरण (Proverbial Vastraharan) किया। चेयरपर्सन ने जानबूझकर अपमानजनक सवाल किए। ये सब उन्होंने एथिक्स कमेटी के सभी मेंबर्स के सामने किया।

एथिक्स कमेटी के चेयरमैन की तुलना धृतराष्ट्र से की

महुआ के इस बयान के बाद उनकी पार्टी TMC ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन की तुलना धृतराष्ट्र से की। वहीं बाकी सदस्यों को दुर्योधन बताया। पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा- पैनल ने एक निर्वाचित महिला सांसद के खिलाफ सुनवाई के दौरान उनका अपमान किया। जब पैनल के सदस्य “दुर्योधन” की तरह आनंद ले रहे थे, तो अध्यक्ष “धृतराष्ट्र” की तरह बैठे थे।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखा

उधर महुआ ने इसको लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखा है। इसमें महुआ ने ये भी लिखा कि चेयरपर्सन विनोद सोनकर का बर्ताव अनैतिक, घिनौना और पूर्वाग्रह से भरा था