राहुल गांधी पर मेहरबान नजर आए पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी कांग्रेस के साथ कर सकति है गठबंधन!

रविवार को पटना में हुए राज्य कार्यकारिणी के बैठक में जाप के राष्ट्रिय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के ओर इशारा किया। कहा कि आने वाला लोकसभा और राज्यसभा का चुनाव देश की दशा और दिशा का निर्धारण करेगा। जन अधिकार पार्टी अपनी विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। पार्टी के गठबंधन का फैसला जाप के सभि कार्यकर्ताओं और नेताओ के विचार के बाद होगा। पप्पू यादव ने कहा कि देश की स्थिती अच्छी नही है। किसान से लेकर नौजवान तक सभी परेशान हैं। उन्होने भाजपा और संघ के लोगो पर देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीती करने का आरोप भी लगाया । कहा कि राहुल गांधी में सबको साथ लेकर देश को विकसित बनाने की क्षमता है। उनके इस कथन के बाद अटकलो का बाजार काफी गर्म हो चुका है। कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामि चुनाव में कांग्रेस और जनअधिकार पार्टी साथ आ सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाले समय में ये दो दल साथ आते हैं या नही ?