NDA से बागी हुई लोजपा ने BJP को दिया झटका, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी को इस सीट से दे दिया टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से बागी हुई लोजपा ने भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। बीजेपी की पूर्व विधायक और
महिला आयोग की सदस्या उषा विद्यार्थी ने बीजेपी को बाय बाय कहते हुए लोजपा का दामन थाम लिया है।

लोजपा ने पालीगंज से बनाया उम्मीदवार

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उषा विद्यार्थी को पार्टी में शामिल करवाया है। उषा विद्यार्थी चिराग पासवान ने जो नीतीश के खिलाफ स्टैंड लिया है उसके सपोर्ट में हैं। लोजपा में शामिल होने के बाद उषा विद्यार्थी को पालीगंज विस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

एनडीए में जदयू के खाते में है यह सीट

बता दें कि इस बार पालीगंज सीट एनडीए में जेडीयू के खाते में चली गई है।पहले इस सीट से लगातार बीजेपी के प्रत्याशी हुआ करता था।उषा विधार्थी 2010 से 2015 तक पालीगंज विस सीट से भाजपा विधायक भी रह चुकी हैं।लेकिन 2015 के विस चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट कर रामजन्म शर्मा को मैदान में उतारा था।