महिला आरक्षण पर RJD नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने दिया विवादित बयान, अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद

महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अब कानून जरुर बन गया है….लेकिन अभी भी महिला आरक्षण बिल को लेकर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है। बिहार में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर विवादास्पद बयान दिया है…. महिला आरक्षण को लेकर अब तक सियासी पार्टियों के अपने-अपने तर्क और बयान थे… मगर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला पर दिया गया बयान सबको हैरान करने वाली है…. उन्होंने तो महिला आरक्षण में पिछड़े एवं अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की मगर इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थे।

अब संसद में लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिला आ जाएंगी

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर अब संसद में लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिला आ जाएंगी। यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। नहीं तो महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या