कोरोना के हाहाकार के बीच जदयू ने जारी किया चुनावी पोस्टर, हमलावर हुआ विपक्ष

बिहार में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। इस बीच जदयू ने अपना चुनावी पोस्टर जारी किया है। जदयू ने पोस्टर में लिखा है ‘विकास पथ पर चला पड़ा बिहार, हां मैं उसका हीं कता हूं। बिहार के विकास में मैं छोटा सा भागीदार हूं। हां मैं नीतीश कुमार हूं।’ इस पोस्टर के जारी होने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है।

मृत्युंजय तिवारी बोले…. विनाश पथ पर..

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ’विनाश पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसका ही कतार हूं, बिहार के विनाश में, मैं बड़ा भागीदार हूं, हां मैं जनता का गुनहगार नीतीश कुमार हूं।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कहा, ’कैसा नीतीश कुमार, कैसा विकास, नरेंद्र मोदी के कारण छोड़ने वाला नीतीश कुमार हूं, जनादेश को अपमान करने वाला नीतीश कुमार हूं।’ उन्होंने कहा कि, जेडीयू को यह भी बताना चाहिए।

बीजेपी ने दिया जवाब

इधर, बीजेपी ने कांग्रेस-आरजेडी के बयानों पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, आरजेडी के शासनकाल में विनाश की पटकथा लिखी गई। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर तरफ विकास दिख रहा है। एनडीए की सरकार ने बिहार को एक नई पहचान दिया है। आपको बता दें कि बिहार में अभी कोरोना संकट गहराया हुआ है। हर रोज