MP सियासत अपडेट: आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं ज्योतिरादित्य

कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है जिसके बाद मध्य प्रदेश सियासी भूचाल आ गया. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. खबरों के अनुसार आज सिंधिया भाजपा का दामन थाम सकते हैं

क्या सिंधिया को लगेगा झटका ?

इधर खबर यह भी है कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा है कि हम सिंधिया के साथ हैं लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होंगे. ये मान-सम्मान की लड़ाई है. वहीं, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार बरकरार रहेगी. 16 मार्च को आप देखेंगे कि विधायकों की संख्या भी हम साबित करेंगे. सिंधिया के छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़नेवाला।