पटना के NMCH में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1667 नए मामले आए सामने

पटना सिटी के एनएमसीएच अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 4 मरीज़ों की मौत हो गई. इसमें रोहतास जिले की 65 वर्षीय महिला मरीज, सारण जिले की 41 वर्षीय महिला मरीज़ व पटना के 70 और 56 वर्षीय पुरूष मरीज़ है. पूर्व से ही मरीज़ों को अस्थमा, हाइपरटेंशन जैसे कई गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने पुष्टि की.

संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पास पहुंची

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 1667 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 25 हजार के पास पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो अपडेट जारी की गई है उसमें 16 और 17 जुलाई के मामले शामिल हैं. 16 जुलाई के बाद करें तो राज्य के 928 मामले को इसमें शामिल किया गया है. जबकि 17 जुलाई को अब तक 739 मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24967 पर पहुंच गई है.

48 घंटे में कुल 21 लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत रिकार्ड की गई है जबकि इससे पहले गुरूवार को रिकार्ड 17 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. यानी कि केंद्र सरकार की माने तो बिहार में 48 घंटे के भीतर कुल 21 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो कि वाकई चिंता की बात है.