बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, JDU कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, नवनिर्वाचित विधायकों के साथ कर रहे बैठक

बिहार में अब नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इसको लेकर तैयारियां जारी हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. जेडीयू कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है

चुनाव नतीजों के बाद पहली बार जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. जहां नीतीश कुमार तमाम नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके साथ ही बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी भााग ले रहे हैं.

जेडीयू कार्यालय में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद

जेडीयू कार्यालय में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. विधायक दल की बैठक के साथ-साथ चुनाव में पार्टी के ख़राब परफॉरमेंस को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, संजय झा, अंजुम आरा, संजय सिंह समेत तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं.