JNU राजद्रोह मामला: पटियासा हाउस कोर्ट में पेश हुए कन्हैया समेत सभी आरोपित, आरोपियों को चार्जशीट उपलब्ध कराए पुलिस

जेएनयू राजद्रोह मामले में आरोपित जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व छात्र उमर खालिद समेत सभी आरोपित सोमवार को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में पेश हुए. पांच साल पुराने इस मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को पहले ही जमानत मिल चुकी है

7 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह कन्हैया समेत सभी आरोपियों को आरोप पत्र की प्रति उपलब्ध कराए। इससे आरोपियों को अपना केस लड़ने में सहूलियत होगी।  अन्य आरोपितों की ओर से दी गयी जमानत की अर्जी पर कोर्ट ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया. दस्तावेजों की जांच के लिए कोर्ट ने सात अप्रैल की तारीख निश्चित कर दी

इस मामले में 36 लोग आरोपित

नौ फरवरी, 2016 को जेएनयू में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और मकबूल बट को फांसी दिये जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने 36 लोगों को आरोपित किया है. इनमें से दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. इनमें सीपीआई नेता डी राजा की बेटी अपराजिता, शहला रशीद समेत जेएनयू के 36 छात्र शामिल हैं.