BIG BREAKING: डेथ वारंट पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, पवन ने राष्ट्रपति के पास दाखिल की दया याचिका

 

निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से पटियाला हाउस कोर्ट ने इनकार कर दिया है. दोषी पवन और अक्षय ने डेथ वारंट पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी जिसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कल सुबह 6 बजे डेथ वारंट जारी किया है

इससे पहले आज ही सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की क्येरेटिव पीटिशन याचिका खारिज कर दी थी.

पवन ने दाखिल की दया याचिका

पवन कुमार ही एक मात्र दोषी है, जिसके पास कुछ कानूनी विकल्प बचा था. इसमें क्यूरेटिव पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया. अब केवल दया याचिका का ऑप्शन बचा है. पवन के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि हमने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर दी है.

3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी

निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया गया है. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दो बार डेथ वारंट जारी किया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण दोनों बार डेथ वारंट कैंसिल कर दिया गया है. तीसरे डेथ वारंट के अनुसार, निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दिया जाना है.