COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक दिन में 14,821 नए मामले, संख्या हुई 4,25,282‬

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 14,821‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 4,25,282‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 1,74,387 सक्रिय हैं। जबकि 2,37,196 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 162 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 7,665

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 162 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,665 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 1983‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 5,631 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 51 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,941 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 410 मामलों के साथ पटना, भागलपुर-362 और मधुबनी-352 सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,56,926 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

चीन ने कोविड-19 की संभावित वैक्सीन के लिए मानवों पर परीक्षण का दूसरा चरण शुरू किया

विश्व स्तर पर लगभग एक दर्जन वैक्सीन मानव परीक्षणों के विभिन्न चरणों में हैं, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस महामारी तेज हो रही है और “दुनिया एक नए और खतरनाक चरण में है”।

हालांकि, टीका परीक्षणों में से किसी ने भी बड़े पैमाने पर, लेट-स्टेज, फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल को पारित नहीं किया है, जोकि बिक्री के लिए नियामक अनुमोदन प्राप्त करने से पहले एक आवश्यक कदम है।

IMBCAMS ने शनिवार को अपने प्रयोगात्मक शॉट के लिए एक चरण 2 मानव परीक्षण शुरू किया, जिसमें छह संभावित टीकों में चीनी वैज्ञानिक मनुष्यों में परीक्षण कर रहे हैं। संस्थान ने अपने सोशल मीडिया चैनल में रविवार को… Show more