राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तुतूकुड़ी से किया चुनावी शंखनाद, कहा- लोगों को संसद और न्यायपालिका पर नहीं रहा भरोसा

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही चुनाव प्रचार तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तूतूकुड़ी जिले से चुनावी शंखनाद किया. राहुल गांधी के तूतूकुड़ी पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।राहुल गांधी ने वीओसी कॉलेज में चिदंबरनार की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। ये न केवल संविधान बल्कि हमारे इतिहास और संस्कृति पर भी हमला कर रहे हैं। इसके खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। इसके चलते लोगों को संसद और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं रहा।

ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल

उन्होंंने कहा कि संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है, तो राष्ट्र अशांत होता है। पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है। इसके कारण संसद और न्यायपालिका पर किसी का भरोसा नहीं बचा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर ही है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में एक ही चरण में चुनाव होना है. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे

महंगाई को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर हमला

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि रोजमर्रा की चीजें खरीदने के दौरान आपको यह नहीं लगता है कि सरकार आपको लूट रही है? राहुल ने ट्विटर पर लिखा है,”क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?’