देश में कोरोना की रफ्तार पर लग रही ब्रेक, 11वें दिन भी 40 हजार से कम आए नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख के नीचे पहुंचा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है. भारत में लगातार 11वें दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 31,522 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना वायरस के 32,080 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में 412 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,522 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  97,67,372 हो गई है। वहीं, वायरस के चलते पिछले 24 घंटे में 412 मरीजों ने जान गंवाई है, जिसके बाद भारत में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,41,772 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. भारत में कोरोना के सिर्फ 3.87% एक्टिव केस हैं.