
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को फेमा उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। उन्हें 11 मार्च को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा की पूर्व सदस्य मोइत्रा ने जांच में शामिल होने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा था। उन्होंने एजेंसी को पत्र भेजकर पिछले महीने पेश होने में असमर्थता जताई थी। सूत्रों ने बताया कि मोइत्रा को अब 11 मार्च को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत उनसे पूछताछ करना चाहती है और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।
सीबीआई भी कर रही मामले की जांच
सूत्रों ने कहा कि इस मामले में कुछ अन्य विदेशी प्रेषण और धन के हस्तांतरण के अलावा एनआरई खाते से जुड़े लेनदेन एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। जांचकर्ता उनका बयान दर्ज करना चाहते हैं। मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है और लोकपाल भी उनके खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही है।
You must be logged in to post a comment.