LIVE बिहार चुनाव : पहले चरण का मतदान खत्म, वोटरों में नहीं दिखा कोरोना का खौफ

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। इस चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इन 71 सीटों पर 1,066 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 114 महिलाओं की किस्मत दांव पर लगी है. पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना नजर आ रही है। यहां जाने मतदान से जुड़े हर अपडेट्स…..

LIVE UPDATES : शाम 5 बजे तक 51.68 फीसदी मतदान हो गया है.

LIVE UPDATES : दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हो गया है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है. आपको बता दें कि पहले चरण के 71 में से 30 सीटों पर मतदान खत्म हो गये हैं, वहीं 41 सीटों पर मतदान जारी है।

LIVE UPDATES : 1 बजे तक 34.74 फीसदी मतदान

मोकामा – 32.30

बाढ़ – 28.17

मसौढ़ी – 36.35

पालीगंज – 38.40

बिक्रम – 37.75

LIVE UPDATES : 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान

LIVE UPDATES : जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.

LIVE UPDATES : गया में कृषि मंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, कमल छाप का मास्क पहनने पर एफआईआर के आदेश

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए बीजेपी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार साईकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे थे।इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था। लेकिन नेताजी पार्टी प्यार के जज्बे में आचार संहिता का उल्लंघन कर गये। इस मामले में उनपर एफआईआर के आदेश दिये गये हैं। वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी मंशा किसी नियम का उल्लंघन करना नहीं है।

LIVE UPDATES : नवादा में पोलिंग एजेंट की मौत

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के फुलमा बूथ पर पोलिंग ऐजेंट कृष्णा सिंह का ह्दयगति रुकने से निधन हो गया. इस कारण थोड़ी देर के लिए इस मतदान केंद्र पर मतदान बाधित रहा।

LIVE UPDATES : मतदान के लिए लाइन में खड़े 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के उदयपुर गांव में बूथ नंबर 151 पर मतदान के लिए खड़े एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध बाराखाना गांव निवासी हीरा लाल सिंह बताए जाते हैं. वे काराकाट विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने के लिए खड़े थे. लोगों ने बताया कि हीरा लाल को हार्ट अटैक आने से मतदान केन्द्र के बाहर ही मौत हो गयी. वृद्ध की मौत पर कुछ देर के लिए मतदान रूका और फिर शुरू हो गया है।

LIVE UPDATES :  9:30 बजे तक 7.17 फीसदी मतदान

LIVE UPDATES : मतदान शुरू होने से पहले औरंगाबाद के बालूगंज में दो IED मिले। CRPF ने सर्च अभियान के दौरान मिले इस IED को डिफ्यूज कर दिया। यह इलाका नक्सल प्रभावित हैं। इससे पहले मंगलवार को गया के इमामगंज में दो IED मिले थे। CRPF ने इसे भी डिफ्यूज कर दिया था।

LIVE UPDATES :आपका एक वोट बिहार को बनाएगा विकसित प्रदेश: नीतीश कुमार

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए। आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।’

 

महागठबंधन के लिए उम्मीद तो दांव पर एनडीए की साख

पहले चरण की सियासी लड़ाई में भावी बिहार की कप्तानी के लिए असल टीम यहीं से बनने-बिगड़ने वाली है. पहले चरण का चुनाव बहुत कुछ तय करने वाला माना जा रहा है. इन इलाके से अगर महागठबंधन की उम्मीद टिकी हुई है, तो एनडीए की साख दांव पर है. यही तय करेगा कि बिहार की राजनीति किस ओर जा रही है. माना जा रहा इस चरण में जिस पार्टी की नाव पार लग गई, उसके लिए आगे की लड़ाई आसान हो जाएगी.

कितने सीटों पर किसके प्रत्याशी

बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों में से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई माले 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 29, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 6 और वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

पहले चरण में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 43 सीटों पर मैदान में है और उसकी सहयोगी बसपा 27 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. एनडीए से अलग होकर बिहार की सियासी रण में अकेले चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान की एलजेपी पहले चरण की महज 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ 35 प्रत्याशी उतारे हैं जबकि छह हम और एक वीआईपी के प्रत्याशी को चुनौती दे रहे हैं.

इन दिग्गजों की साख दांव पर

पहले चरण में जिन बड़े नामों की तकदीर का फैसला होना है, उनमें जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, लखीसराय से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, चैनपुर से खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, गया से कृषि मंत्री प्रेम कुमार और राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्य हैं.

इसके अलावा, प्रमुख प्रत्याशियों में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से मैदान में खड़े हैं. इसी क्षेत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आरजेडी के टिकट पर उनसे लोहा ले रहे हैं. एलजेपी के दिग्गजों उम्मीदवारों में दिनारा से राजेंद्र सिंह, सासाराम से रामेश्वर चौरसिया और जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा ने ताल ठोका है. उधर जमुई से पूर्व मंत्री और राजद के नेता विजय प्रकाश और तीरंदाज श्रेयसी सिंह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

पहले चरण की इन सीटों पर चुनाव

बिहार चुनाव के पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई सीटें शामिल हैं।