JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू, सभी नेताओं की कोरोना जांच के बाद ही एंट्री, लालू के समधी चंद्रिका राय को नहीं मिली एंट्री

जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. लेकिन इस बैठक में शामिल होने से पहले नेता और कार्यकर्ताओं का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.इसको लेकर जेडीयू ऑफिस में ही दो काउंटर बनाया गया है. अगर कोई भी पॉजिटिव मिला तो उनकी एंट्री नहीं हो सकती है. बैठक में 300 से अधिक नेताओं के शामिल होने का अनुमान लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता बैठक में पहुंच गए हैं

महिलाओं और युवाओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत विकास की रथ को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में जेडीयू में बड़े बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फेरबदल के बाद राज्य की कार्यकारिणी में भी बदलाव की तैयारी की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी में महिलाओं और युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.

चंद्रिका राय की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में एंट्री नहीं

वहीं विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू में शामिल लालू प्रसाद के समधि चंद्रिका राय की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में एंट्री नहीं मिली है. उनको गेट पर ही रोक दिया गया. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में तैनात कर्मी ने रोक दिया और कहा कि सर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है. आप चाहे तो दफ्तर के ऊपर कार्यालय में जाकर बैठ सकते हैं.