ANM कर्मियों का फिर फूटा गुस्सा, मांगों को लेकर चल पड़े CM आवास की ओर, प्रशासन ने रोका

बिहार में एएनएम कर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार उनकी मांगों को हर बार नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में एएनएम कर्मियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को सीएम आवास का रूख किया। हांलाकि प्रशासन ने उन्हें रास्ते में हीं रोक दिया।

हालांकि सीएम आवास जा रही एएनएम को प्रशासन ने रोक दिया लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी महिलाएं अपनी मांगों पर डटी रही और सीएम आवास तक पहुंचने की कोशिश करती रही. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो दिन-रात लोगों की सेवा में तैनात रहती हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. अगर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो चुनाव में वो लोग सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं।

एएनएम कर्मियों की मांगें क्या है ?

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है. इस बात को लेकर वो पहले भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव कर चुकी हैं लेकिन वहां से उन्हें कुछ प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए थक हारकर उन्होंने सीएम आवास का रुख किया है पर प्रशासनिक अधिकारी उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।