बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार के तरफ से विधानसभा के अंदर जो समयसीमा लागू की गई थी। उसे अब आधिकारिक रूप से अमलीजामा पहना दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि के के पाठक नई सरकार के गठन के साथ ही झुक गए हैं। अब के के पाठक और शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के अंदर सरकारी स्कूलों के संचालन को लेकर नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया है और इसको लेकर आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
यह पत्र शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के तरफ से जारी किया गया है और इसमें लिखा गया है – विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 553, दिनांक-20.02.2024 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वी० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी।
अब उपर्युक्त अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे पूर्वी० से शुरू होकर 4:15 बजे अप० तक समाप्त होगी एवं अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे पूर्वा0 से 4:15 बजे अप० तक किया जाएगा. अतः अब 10:00 बजे पूर्वा० से 10:30 बजे पूर्वा० तक चेतना सत्र, 10:30 बजे पूर्वा० से 11:20 बजे पूर्वा० तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे पूर्वा० से 12:00 बजे अप० तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे अप० से 12:40 बजे अप० तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे अप० से 1:20 बजे अप० तक चौथी घंटी
You must be logged in to post a comment.