मुजफ्फरपुर के वायरल वीडियों से दु:खी तेजस्वी, मृत महिला के बच्चों के लिये करेंगे पांच लाख की मदद

मुजफ्फरपुर की एक दिल दहला देने वाले वीडियो पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए , मृत महिला के दोनों बच्चों के लिये आर्थिक मदद करने की बात कही है। तेजस्वी ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा जिसमें मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन पर एक मृत महिला लेटी हुई है। उनके शव को जिस चादर से ढका हुआ था उससे उनका एक बच्चा खेल रहा था। उसे नहीं मालूम था कि यह कफ़न है या चादर। इस मार्मिक वीडियो को देखने के बाद कलेजा बैठ गया। हमने इसकी जानकारी निकलवानी शुरू की। वह महिला कटिहार की रहने वाली थी जो गुजरात से चली थी लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी और उसके शव को मुज़फ़्फ़रपुर में उतार दिया गया। शुरुआती तौर पर यह बताया कि ट्रेन की देरी, भूख, प्यास और गर्मी से उसकी मौत हुई थी। हालाँकि सच्चाई सामने आना बाक़ी है। हमने तो मानवता के नाते सहायता करनी है।

मृत महिला अरबिना ख़ातून के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके है। तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे है ताकि वयस्क होने तक उनके नाम FD रहे। उनकी पढ़ाई का ज़िम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नज़दीकी पारिवारिक सदस्य को गृह ज़िला कटिहार में ही नौकरी देंगे।