भारतीय सेना में भी कोरोना का खौफ, लद्दाख में तैनात सेना का जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस को लेकर भारतीय सेना में खौफ कायम हो गए है. भारतीय सेना के एक जवान में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. जवान लद्दाख स्काउट का है. जवान के पिता अभी हाल ही में ईरान से लौटे थे और उनमें भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जवान का इलाज चल रहा है. वहीं उनके परिजनों को कोरेंटाइन किया गया है.

लद्दाख में अब तक आठ संक्रमित

कोरोना से पीड़ित जवानों के साथ रहे रहे सेना के जवानों की एकांतवास में निगरानी व जांच चल रही है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब तक आठ संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जीएमसी कठुआ में दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अंतर्राज्यीय बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सेना 1000 लीटर विशेष केमिकल दिल्ली से श्रीनगर 18 मार्च को लाने पर सहमत हुई है। स्थानीय प्रशासन ने सेना की चिनार कोर से इसके लिए आग्रह किया था।