बिहार में भी लगातार मिल रहे कोरोना के संदिग्धों और मरीजों की संख्या के बाद हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस के खौफ से राजधानी पटना के ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि मंदिर निर्माण के बाद कभी भी पहली बार इस शक्तिपीठ को बंद किया गया है।
मंदिर महंत ने दी जानकारी
मंदिर के महंत विजय गिरी ने बताया कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से मानव जाति को बचाने के लिए इतिहास में पहली दफ़ा इतने दिनों के लिए मंदिर का पट बंद किया गया है। वही मंदिर में परिसर में जहां भक्तो की भाड़ी भीड़ लगी रहती थी और भक्त भी माँ भगवती की आराधना में लगे रहते थे वही आज पूरा मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
रविवार को पटना में कोरोना से दो पॉजिटिव मरीज़ मिलने और एक मरीज की मौत इलाज़ के दौरान हो गई वही राज्य सरकार के द्वारा एतिहातन के तौर पर बिहार को लॉकडाउन कर दिया गया है।
रिपोर्ट : मुकेश कुमार
You must be logged in to post a comment.