कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काम करेगा. जज जहां कोर्ट रूम में बैठेंगे तो वहीं वकील कोर्ट परिसर में ही दूसरी जगह से जिरह करेंगे. कोर्ट आजकल सिर्फ अर्जेट मामलों की सुनवाई कर रहा है. कोर्ट परिसर, कोर्ट रूम में एंट्री बेहद सीमित रखी गई है.
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को शाहीन बाग, कोरना वायरस से निपटने के लिए तत्काल और पर्याप्त कदम उठाने की मांग और क्षमता से ज़्यादा जेल में कैदियों की संख्या के चलते कोरोना के खतरे जैसे मामले सुनवाई के लिए लगे हैं. जहां एक ओर कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सुप्रीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काम करेगा, तो वहीं सभी जजों की मीटिंग भी होगी. मीर्टिंग का एजेंडा क्या SC को अगले चार हफ्ते के लिए बन्द रखा जाए? होगा. ये प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने दिया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का कहना है कि इन अवकाश के दिनों को जून-जुलाई की गर्मियों की छुट्टियों में एडजेस्ट किया जा सकता है.
You must be logged in to post a comment.