वित्त विधेयक पारित होने के बाद संसद सत्र को जल्द खत्म पर सहमति

कोरोना को लेकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बजट सत्र की शेष अवधि को खत्म करने को लेकर आज उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक की। इस दौरान वित्त विधेयक पारित होने के बाद संसद सत्र को जल्द खत्म करने को लेकर सभी दलों के बीच सहमति बन गई है। माना जा रहा है कि सदन को बंद करने का एलान जल्द किया जा सकता है।

कार्यवाही स्थगित पर फैसला

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें बजट सत्र के लिए निर्धारित कार्य को पूरा कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बारे में फैसला लिया गया।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये यातायात सेवाएं बाधित होने के कारण शुक्रवार को दोनों सदनों की बैठक सोमवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई थी, जिससे सदस्यों को समय से संसद पहुंचने में परेशानी न हो।

कई दलों ने की मांग

 

तृणमूल कांग्रेस समेत  कई  विपक्षी दलों ने कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा वित्त विधेयक पारित होने के बाद संसद सत्र को जल्द खत्म करने को लेकर सभी दलों ने सत्रावसान करने की मांग कर चुके हैं।