देश में मिले कोरोना के 18732 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 279 मौतें, एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट

देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या (Recovery Rate) तेजी से बढ़ने के साथ ही एक्टिव मामलों (Active cases) की संख्या में लगातार गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,732 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह देश में वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हो चुकी है। इस दौरान 279 मरीजों के संक्रमण के चलते दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 1,47,622 हो गई है।

सभी राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. भारत में अब कुल 2.77 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 97 लाख 40 हजार से ऊपर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक है, जिसमें 73.56 फीसदी ठीक होने वाले मरीज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ड्राई रन

देश के चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. ये चार राज्य पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात हैं. इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा.