पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू, पार्टी के कई राज्यों के नेता मौजूद, अरुणाचल प्रदेश की घटना पर भी होगी चर्चा

पटना में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. पटना प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक हो रही हैं.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह संगठन के महासचिव आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, सांसद ललन सिंह, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव समेत तमाम वह नेता बैठक में मौजूद हैं. बिहार के अलावे झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, दादर एवं नागर हवेली, लक्ष्यदीप, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों से पार्टी के पदाधिकारी पटना पहुंच चुके हैं

बैठक में छाया रहेगा अरुणाचल मामला

जेडीयू की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अरुणाचल प्रदेश में बदले सियासी समीकरण को लेकर गरमा गया है.   पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से जब इस बाबत सवाल हुआ तो उन्होंने बैठक में चर्चा करने की बात कही.  अब राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड अरुणाचल के मुद्दे समेत तमाम सियासी मामलों पर किस तरह की रणनीति बनाता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. वहीं पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने इसको गंभीरता से लेते हुए भाजपा को निशाने पर लिया.