मोहन भागवत के बयान पर शुरू हुई जुबानी जंग, राहुल बोले-सच आप भी जानते हैं, चीन ने हमारी जमीन हड़पी

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जुबानी जंग छिड़ गयी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। भारत सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ऐसा होने देने की अनुमति दी है।

चीन के विस्तारवादी रवैये से आप भी वाकिफ हैं-राहुल

राहुल का बयान मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने नागपुर में शस्त्र पूजन के बाद संबोधन में कहा कि यह दुनिया के सामने स्पष्ट हो चुका है कि कैसे चीन ने अभिमान में हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया और जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है। उसके विस्तारवादी रवैये से सभी वाकिफ हैं। इस समय उसने ताइवान, वियतनाम, अमेरिका, जापान के साथ भारत से लड़ाई मोल ली है। भारत की प्रतिक्रिया ने चीन को परेशान कर दिया है।

भागवत भी सच्चाई जानते हैं-राहुल गांधी

भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि कहीं न कहीं भागवत सच्चाई जरूर जानते हैं, लेकिन वे इसका सामना करने में डरे हुए हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ’अंदर ही अंदर श्री भागवत सच जानते हैं। वह सिर्फ इसका सामना करने से डर रहे हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने ऐसा होने की अनुमति दी है।’