तेजस्वी यादव ने जीतनराम मांझी को दिखाई औकात, कहा कोई को-ऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनेगी

महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की जिद पर अड़े पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने औकात दिखा दी है। तेजस्वी यादव ने कहा जीतन राम मांझी के बेटे को राजद ने एमएलसी बनाया गया। जरा देखिए कि एनडीए उन्हें कितनी सीटें दिया करता था। और यह देखिए कि महागठबंधन ने लोकसभा में उन्हें कितनी सीटें दी। इसके बाद भी वो लगातार को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर रहे हैं। तो हम साफ कर देते हैं कि कोई को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन नहीं किया जाएगा।

RJD कोटे की सीट मांझी को दी

तेजस्वी ने कहा कि हमने मांझी जी को लोकसभा में 3 सीटें दी और विधानपरिषद में उनके बेटे को राजद कोटे वाली सीट दे दी,फिर भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बात कर रहे हैं।

मांझी ने कई बार उठाये हैं तेजस्वी की योग्यता पर सवाल

आपको बता दें कि मांझी लगातार महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे थे और इसको लेकर कई बार सार्वजनिक मंच पर तेजस्वी की योग्यता पर सवाल उठा चुके हैं। ऐसे में वो अब कुछ खटकने लगे हैं।