BJP कार्यालय के बाहर अपने हीं कार्यकर्ताओं से घिरे सुशील मोदी, जानिए क्यों आई यह नौबत ?

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ हीं राजनीतिक दलों में प्रत्याशी को लेकर हंगामा भी शुरू हो गया है। बीजेपी दफ्तर में आज कार्यकर्ताओं ने कैंडिडेट बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी दफ्तर के बाहर सुशील मोदी की गाड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक दिया।

मंत्री विजय कुमार सिन्हा की उम्मीदवारी को लेकर हंगामा

मंत्री विजय सिन्हा की उम्मीदवारी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान मारपीट भी हुई है। गौरतलब है कि मंत्री विजय सिन्हा के विरोध में आज बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा किया और उम्मीदवार बदलने की मांग की।

विजय कुमार सिन्हा का विकल्प कौन ?

लखीसराय से आए कार्यकर्ताओं ने इस बार वहां से कुमारी बबीता को चुनावी मैदान में उतारने की बाद की. कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं. इसके साथ ही वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. यही नहीं कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि विजय सिन्हा इलाके में नहीं रहते और लोगों से मिलते जुलते भी नहीं हैं।