कैमरामैन पीएस राठौर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, पटना के कई कलाकार, टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म निर्देशक रहे उपस्थित

महाकाल के भक्त और मल्टी प्रतिभा के धनि यंगेस्ट कैमरामेन पवन सिंह राठौर की याद में पटना के एग्जिबिशन रोड, नर्मदा अपार्टमेंट में आर डी मोशन पिक्चर के कार्यालय में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पटना के कई कलाकार, टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म निर्देशक उपस्थित रहे | सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को नमन कर उनके तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और पवन सिंह राठौर के साथ बीते अनुभव को बयां किया साथ ही उनके जिंदादिली व्यक्तित्व और सदा अपनों को मदद करने वाले कृति को साझा किया |

पवन सिंह राठौर का 28 जनवरी को हुआ था निधन

बता दें कि पिछले दिनों पवन सिंह राठौर का असामायिक निधन हो गया | बतया गया कि राठौर कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिसका इलाज कई बड़े अस्पतालों में चल रहा था लेकिन 28 जनवरी 2021 को उनके भागलपुर आवास पर उनका देहावसान हो गया जिससे बिहार से लेकर मुंबई तक के कलाकार और टेक्नीशियन काफी मर्माहत हुआ |

 

हरफनमौला इंसान थे पवन सिंह राठौर

पवन सिंह राठौर अपने जीवन में हरफनमौला इंसान थे उनके मन में हमेशा लोगों को मदद करने की भावना रहता था जिसके कारण अपने जानने वालों के बीच हमेशा अच्छे व्यक्तित्व को लेकर चर्चा में रहते थे |  पवन सिंह राठौर ने अपने करियर की शुरुआत सबसे पहले स्वास्थ विभाग से शुरू किए और उसके बाद बतौर कैमरामैन के रूप में पटना दूरदर्शन से भी जुड़े रहे | उन्होंने यूनिसेफ के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट्री फिल्म किया साथ ही साथ बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के अनेक कार्यक्रम से लगातार जुड़े रहे | पवन सिंह राठौर का फिल्मी सफर भी तकरीबन 30 साल का रहा जिसमें कई भोजपुरी फिल्म, एल्बम, डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं कई हिंदी फिल्म में डी ओ पी के तौर पर काफी सक्रिय रहे ।

श्रद्धांजलि सभा में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और टेक्नीशियन जैसे अजय कुमार सिंह, रमेश सिंह, राजेश राज, दीप श्रेष्ठ, मिथिलेश सिंह, आफरीन खान, स्टार खान, अमलेश आनंद, संजय लालटन, संजीव सनेहिया, अनिल राज, कुमार प्रीतम, राहुल आकाश, जयशंकर कुमार, राकेश कुमार रौशन, रंजित महापात्रा, महेंद्र पट्टेल, बब्लू सिंह, रणवीर शर्मा, गौतम उपस्थित रहे |