
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं। गुरुवार और शक्रवार की रात में करीब 12.20 बजे आतंकवादियों ने घाटी के बांदीपोरा के सदुनारा गांव में आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरी बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह मजदूर बिहार के मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा स्थित सोदनारा सुंबल में बिहार के एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा के 19 वर्षीय मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है।
मोहम्मद अमरेज के भाई ने मीडिया को बताया कि लगभग 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग शुरू हो गई है। वह (मृतक) आसपास नहीं था, हमें लगा कि वह शौचालय गया है। हम उसे देखने गए, तो वह खून में लिपटा जमीन पर बेसुध पड़ा था। इसके बाद हमने सुरक्षा कर्मियों से संपर्क किया। अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
क्या कहती है पुलिस……
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ये घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है। मजदूर बिहार का रहने वाला था। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप की गई है। अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया। अमरेज जम्मू कश्मीर मजदूरी करने आया था। उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह घटना मध्य रात्रि की है। बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकवादियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घाटी में थम नहीं रहीं टारगेट किलिंग की घटनाएं
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों की हत्याओं का यह कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में टारगेट किलिंग की घटनाओं को एक लंबे समय से संचालित किया जा रहा है। अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी थी। व्यक्ति की पहचान सतीश सिंह राजपूत के तौर पर हुई है। आतंकवादी संगठन ने गैर स्थानीय लोगों को घाटी छोड़ने की चेतावनी दी है। ये चेतावनी कश्मीरी पंडितों को दी गई है कि वह घाटी छोड़कर चले जाएं।
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग्स की वजह से सरकारी कर्मचारी और प्रवासी मजदूरों के बीच दहशत व्याप्त है। आतंकियों ने यहां के टीवी कलाकार और बैंक मैनेजर को भी अपना निशाना बनाया है। पिछले महीनों में लगातार टारगेट किलिंग की हो रही घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन और गैर-कश्मीरियों की चिंता बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पिछले 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाओं को अंजाम दिया है।
You must be logged in to post a comment.