COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितो की सख्या 9 लाख के पार, एक दिन में अबतक का सर्वाधिक, नए मामले 28,498, संक्रमित हुए 9,06,752 लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 28,498 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 9,06,752 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 3,11,565 सक्रिय हैं। जबकि 5,71,460 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1116 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 17,421

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1116 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,421 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 4,923 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 12,364 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 134 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बताया कि  राज्य में इनमें अररिया में 1, अरवल में 20, औरंगाबाद में 3, बाँका में 3, बेगूसराय में 79,भागलपुर में 78, भोजपुर में 33, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 65, गोपालगंज में 22, जमुई में 28, जहानाबाद में 17, कैमूर में 18,कटिहार में 28, खगड़िया में 9, किशनगंज में 8,लखीसराय में 17, मधेपुरा में 7, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, नालंदा में 24, नवादा में 7, पटना में 229, पूर्णिया में 8, रोहतास में 51, सहरसा में 11, सारण में 8, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 50, सुपौल में 3, वैशाली में 6 और पश्चिमी चंपारण में 39 नए संक्रमित मिले। गौरतलब है कि अब तक कुल 3,17,142 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

गलत दिशा में जा रहे हैं बहुत से देश, कोविड-19 अब भी जनता का दुश्मन नंबर 1: डब्ल्यूएचओ

ब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस ने सोमवार को कहा कि अगर कुछ देशों की सरकारों ने निर्णायत्मक क़दम नहीं उठाए तो कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जाएगी.

गिब्रयेसॉस ने कहा, “जिन देशों में कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया या कम किया गया है, वहां ख़तरनाक ढंग से मामले बढ़ रहे हैं. अगर मैं स्पष्टता से कहूं तो कई देश ग़लत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

“कोरोना वायरस अभी भी लोगों के लिए दुश्मन नंबर एक बना हुआ है, लेकिन कई देशों की सरकारों और वहां के नागरिक इस ख़तरे को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं.”

गिब्रयेसॉस ने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने कोरोना वायरस के ख़तरे को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के काम को कमतर बताने की कोशिश की है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन कुछ लोग मान रहे हैं कि उनका इशारा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन नेताओं की ओर था जो डब्ल्यूएचओ की आलोचना कर चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा, “अगर बेसिक बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी लगातार बढ़ेगी और स्थिति ख़राब से ख़राब होती जाएगी.”