कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुआ यह इलाका, कुछ क्षेत्रों में अभी भी सख्ती, सुनिए DM कुमार रवि से

केंद्र सरकार के जारी निर्देश के बाद बिहार को रफ्तार देने के लिए सरकार और उनके प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अमली जामा पहनाने के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना के ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों को लॉक डाउन में रेड जोन घोषित किया गया था। वहीं सीकरी में बीते 14 दिनों से किसी भी तरह के संक्रमण के मामले नहीं आने पर पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने मंगलवार को पटना के राजा बाजार स्थित डुमरी चौक जगदेव पथ तक बंद रास्ते को खोलने के आदेश दिये हैं। बेली रोड से मुख्य मार्ग होने के कारण और ट्रैफिक को सुगम करने के कारण इस रास्ते को खोला गया है। वहीं जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि खाजपुरा मछली गली दुर्गास्थान बीपीएससी जैसे कंटेनमेंट जून को अभी फिलहाल बंद रखा जाएगा जब तक की यहां संक्रमण का मामला रुक नहीं जाता है।

रिपोर्टः विक्रांत कुमार