पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक, PMCH और NMCH के प्राचार्य और अधीक्षक भी रहे मौजूद, पटना प्रमंडल के सभी जिलों में एंटीजन टेस्ट शुरू

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलावार एंटीजन कीट की उपलब्धता एवं जांच कार्य के शुभारंभ होने की स्थिति की समीक्षा की। पटना जिला में 2000 एंटीजन कीट प्राप्त हो गए हैं तथा जांच कार्य शुरू हो गया है। एंटीजन टेस्ट के माध्यम से आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट का पता चल जाता है तथा रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसके द्वारा सिंप्टोमेटिक एवं हाई रिस्क कांटेक्ट के मामलों की जांच शुरू हो गई है। पूरे पटना प्रमंडल में 7000 किट उपलब्ध कराया गया है इससे जो संक्रमित व्यक्ति हैं उनकी तुरंत जांच संभव हो सकेगी

पटना प्रमंडल के सभी जिलों में एंटीजन टेस्ट शुरू

पटना में आज पहले दिन लगभग 250 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया तथा तुरंत रिपोर्ट प्राप्त की गई। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल को एक्टिवेट करने तथा दूरभाष के माध्यम से पॉजिटिव मामले के व्यक्तियों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने तथा सैंपलिंग कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही होम आइसोलेशन फैसिलिटी की मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया है तथा जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह पर तथा घर में सावधानी रखने की शर्तों पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का अनुरोध

उन्होंने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत मास्क और सेनीटाइजर का अनिवार्य प्रयोग कराने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी मेंटेन कराने हेतु लगातार जांच अभियान चलाने तथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का अनुरोध किया है। यह एप कोरोना संक्रमण से बचाव में सुरक्षा कवच का काम करता है। यह संक्रमित क्षेत्र एवं संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से अलर्ट करता है।

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश

आयुक्त ने प्रत्येक जिला में फ्लू कॉर्नर पर डॉक्टरी परामर्श की व्यवस्था करने तथा सस्पेक्टेड मरीजों की जांच कराने का निर्देश दिया। डिस्चार्ज के संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलावार लक्ष्य की समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिला अधिकारी को पॉजिटिव मामले आने पर अविलंब कंटेनमेंट जोन बनाने तथा आवश्यकतानुसार बफर जोन बनाने का निर्देश दिया कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराने का निर्देश दिया उन्होंने कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवा बहाल रखने का भी निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी पटना को पीएमसीएच में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।