सफदरगंज अस्पताल में आत्महत्या करने वाले युवक को नहीं था कोरोना, निगेटिव आयी रिपोर्ट

सफदरजंग अस्पताल में आत्महत्या करने वाले संदिग्ध की जांच रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव मिली है। कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आने के बाद युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल लाया गया था।सिडनी में रहता था युवक यहां अस्पताल में आने के थोड़ी देर बाद सातवी मंजिल से युवक ने कूद कर अत्महत्या लगा दी थी। हालांकि तब तक डॉक्टर उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल ले चुके थे। इस युवक ने आइसोलेशन वार्ड में मौजूद अपने कमरे की खिड़की से छलांग लगाई थी।
शुक्रवार को सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने प्रेस को बताया कि आत्महत्या करने वाले मृतक युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उसे बुखार और सर्दी के अलावा सिर में दर्द की शिकायत थी।

सिडनी में रहता था युवक

मृतक पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहता था और 18 मार्च को दिल्ली आया था। सफदरजंग अस्पताल में रात करीब नौ बजे पहुंचने के बाद उसे जांच के लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर ले जाया गया। जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। इमारत से इस व्यक्ति की आत्महत्या के बाद अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दो गई है और संदिग्धों की काउंसलिंग भी की जा रही है।