BJP MLC अवधेश नारायण सिंह बने बिहार विधान परिषद के सभापति, संसदीय कार्य विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

जनता दल यूनाइटेड के देवेशचंद ठाकुर के बाद अब भाजपा एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद का कार्यकारी सभापति बनाया गया है। राज्यपाल की अनुमति के बाद संसदीय कार्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें यह लिखा है कि ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 184(1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर,बिहार का राज्यपाल, इसके द्वारा बिहार विधान परिषद् के सभापति के दायित्वों के निर्वहन के लिए कार्यकारी सभापति के रूप में अवधेश नारायण सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद को तात्कालिक प्रभाव से नियुक्त करता हूं।

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC और BJP के वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद का कार्यकारी सभापति बनाया गया है। बता दें कि JDU नेता और पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह पद खाली था। दो साल तक पद पर रहने के बाद 14 जून को देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था।

बता दें कि एनडीए सरकार में जब विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा थे तब जून 2020 से अगस्त 2022 तक अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति थे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव बीजेपी से हैं और अब बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति भी बीजेपी से अवधेश नारायण सिंह बनाए गये हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अनुमति के बाद संसदीय कार्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया