COVID19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या 112,359‬ में से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई 45299

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 112,359 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 63,624 सक्रिय हैं। जबकि 45,300 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 137 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1607

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 137 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1607 हो गई, जिनमें 3 मई के बाद प्रवासी व्यक्तियों की कुल संख्या जो COVID19 पाॅजिटिव पाये गये 788 है। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 571 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,026‬ है।

लॉकडाउन 1 के समय कोरोना से ठीक होने की दर 7.1% से बढकर 39.62% हो गई: सरकार …

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत की स्थिति दुनिया से बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में 10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। अग्रवाल ने कहा कि जब पहला लॉकडाउन लागू हुआ था, यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% हैं।