पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर देश कर रहा नमन, PM मोदी, राहुल गाँधी ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर देश उनको नमन कर रहा है। देश आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर रहा है. 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक बम धमाके में उनकी हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वे एक चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे. लिट्टे उग्रवादियों ने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान ले ली थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया।

21 मई को मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था. इस बार यह दिवस कोरोना वायरस महामारी के बीच मनाया जा रहा है.

कांग्रेस ने #ThankYouRajivGandhi  कैंपेन चलाया

पूर्व प्रधानमंत्री की 29वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन चला रखा है. कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- ‘राजीव गांधी – वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया. वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था.’

nbsp;

 

PM नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया – ‘पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि.’

&

;