सरकार ने विदेशों में बने ड्रोन के आयात पर लगाई पाबंदी, मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

silhouette of camera drone flew in mid air

भारत सरकार ने बुधवार को कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी।

देश में ड्रोन के विनिर्माण को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है। अनुसंधान एवं विकास, रक्षा तथा सुरक्षा के मकसद से ड्रोन के आयात की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए भी उपयुक्त मंजूरी की जरूरत होगी।

नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”हालांकि ड्रोन के कलपुर्जों के आयात के लिए किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।”

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने विदेशों में बने ड्रोन के आयात पर पाबंदी को लेकर अधिसूचना जारी की है। नागर विमानन मंत्राालय ने पिछले साल अगस्त में देश में ड्रोन विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये उदार नियम जारी किए थे।