लॉकडाउन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद बिहार सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दिया है। बिहार में भी 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
केंद्र का आदेश यथावत बिहार में लागू
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कोरोणा संक्रमण रोकने को लेकर 30 मई 2020 को दिशा निर्देश जारी किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से जो आदेश और गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं वो बिहार में यथावत लागू होंगे।
कंटेन्मेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन
गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक विस्तारित किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार ने विचार के बाद यह निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय का उपर्युक्त आदेश एवं उनके साथ संलग्न दिशानिर्देशों को बिहार में यथावत लागू एवं अनुपालन किया जाएगा।
लॉकडाउन 5.0 में ये रियायतें…
कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगी सख्ती। ऐसे इलाकों में धीरे-धीरे मिलेगी छूट।एक से दूसरे राज्य में आवागमने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी।मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च खोले जाएंगे। 8 जून से होटल व रेस्टोरेंट खोले जाएंगे।देश में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि,जरूरी सामान के लिए किसी भी तरह का कर्फ्यू नहीं रहेगा।स्कूल-कॉलेज खोलने पर राज्य सरकार फैसला लेगी।
दूसरे एवं तीसरे चरण की ये है योजना
शिक्षण संस्थानों के बारे में जुलाई में ही तय होगा कि स्कूल खोले जानें हैं या नहीं।इंटरनेशनल फ्लाइट, मेट्रो रेल सेवा, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल आदि को बाद में खोला जाएगा।स्थिति की समीक्षा करने के बाद सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व राजनीतिक आयोजन, स्पोर्ट्स, धार्मिक समारोह आदि बड़े जमावड़े भी शुरू किए जाने की योजना है।
You must be logged in to post a comment.