कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार का निर्देश जरी….

कोरोना में इस बार देश में कड़ी पाबंदियां न लगते हुये निगरानी को बढ़ाने का निर्देश जरी किया गया है ….

दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। लगातार इस पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। फिलहाल सरकार कड़ी पाबंदी और प्रतिबंध लागू किए बिना सलाह देकर कोरोना रोकथाम पर जोर देगी। अभी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध की भी कोई योजना नहीं है।

देश में स्थिति काबू में रहने की उम्मीद जताई गई है…. 

 स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मामले कई देशों में बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर तैयारी भी हो रही है, लेकिन भारत में स्थिति काबू में रहने की उम्मीद है। क्योंकि, यहां वैक्सीन भी ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट पर कारगर है। लोगों में हाईब्रिड इम्युनिटी भी पर्याप्त पाई गई है। इसके बावजूद सरकार कई कदम उठा रही है। बचाव के लिए मास्क लगाने का परामर्श सरकार जारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मास्क कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ा हथियार है। हालांकि, इसे जरूरी नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से व्यापार का माहौल खराब होता है।

रहने वाले है अगले 40 दिन अहम…..

विशेषज्ञों की मने तो देश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को लेकर अगले 40 दिन अहम हैं। जनवरी में कोविड के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।