बीजेपी के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव ने बोला हमला, कहा-जनता को मूर्ख बना रही है बीजेपी…पार्टी के पास सीएम के लिए कोई चेहरा नहीं

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दर्जनों जनसभाएं हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में 12 रैलियां होने वाली है. उससे पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है. बीजेपी के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव ने कैमूर के रामगढ़ में आय़ोजित एक रैली में कहा कि कल तक भाजपा वाले कहते थे कि 10 लाख नौकरी का पैसा कहां से तेजस्वी यादव देंगे. अब बीजेपी वाले अपने ही बयान में फंस गए, अब बीजेपी 19 लाख रोजगार देने का घोषणा कर रही है तो उनके लिए पैसा कहां से आएगा. हम भी बोल देंगे कि 1 करोड़ नौकरी देंगे. तेजस्वी ने कहा कि बहुत कम समय में बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. जो इतिहास में पहली बार होगा. पहली कलम से सबसे पहला काम यही होगा.

सरेंडर होने वाले पैसे से दिया जा सकता रोजगार

तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार का वित्तीय बजट 2,11,761 करोड़ है. जिसका 40% उनकी सरकार अपनी ढुलमुल, ग़ैर-ज़िम्मेदारना, भ्रष्ट और लचर नीतियों के कारण खर्च ही नहीं कर पाती है और अंत में नाकामियों के कारण 80 हज़ार करोड़ रुपये हर वर्ष सरेंडर होता है. सरेंडर होने वाले पैसे से रोजगार दिया जा सकता.

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए वित्त मंत्री को आना पड़ा। चूंकि वह यहां हैं, सीतारमण जी को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया।’

रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि बिहार को ‘स्पेशल स्टेटस’ कब देंगे? फिर पूछा है कि रोजगार कैसे देंगे.

शाहनवाज के बाद सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव

भाजपा के स्टार प्रचार सैयद शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। वहीं राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडेय को लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी