कोरोना संकट के दौर में भी नहीं थमा पत्राचार, डाकिया घर-घर जाकर पहुंचा रहे चिट्ठी

कोरोना संकट के कारण जहां पूरा देश थम सा गया है। वहीं कुछ विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं। उसी में से एक है पोस्ट ऑफिस जहां के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, और डाककर्मी घर घर जाकर लोगों तक संदेश की चिट्ठी पहुचांने में जुटे हैं।

पटना सिटी के झाऊगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और डाकिया भी इस महामारी संकट के बीच घर घर जा कर लोगो को चिट्ठी, पार्सल और महत्वपूर्ण दवाएं भी पहुँचा रहे है। जहां डाकिया का कहना कहते हैं कि इस समय कोरोना महामारी जैसे संकट से देश जूझ रहा है वही पर डाक पार्सल लोगो को घर घर तक पहुँचा रहे ताकि किसी को परेशानी न हो।

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोग घर पर निकाल कर रहे पैसे

पोस्ट ऑफिस द्वारा लोगो को पैसा निकालने की सुविधा भी खाताधारक को उनके घर पर ही निकालने की मुहैया कराई गई है। जहाँ डाकिया इक्विपमेंट (मशीन) लेकर ग्राहकों के घर जाकर सुविधा दी जा रही है। यह तमाम एहतियात इसलिए बरती जा रही है कि कोरोना के खिलाफ जंग को हम जीत सकें।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार