कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई देश की चिंता, पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.61 लाख से ज्यादा नए मरीज, 1501 लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर  अब बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मरीजों और मौतों की संख्या में वृद्धि ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। रविवार को देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 2.61 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और 1500 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है

देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,47,88,109 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,61,500 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,88,109  हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,501 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,77,150 पहुंच गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के 67123 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 67123, उत्तर प्रदेश में 27334, दिल्ली में 24375, कर्नाटक में17489 और छत्तीसगढ़ में16083 नए मामले सामने आए है