भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश पटना में शनिवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए ‘आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान का शुभारंभ किया. इसके पहले नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर ऐलान किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी. नड्डा के ऐलान के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के तल्ख तेवर नरम पड़ गए. चिराग पासवान ने साफ कहा कि भाजपा का हर फैसला हमें मंजूर है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है और पार्टी जो भी फैसला लेगी उसमें हम साथ खड़े रहेंगे। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि नीतीश के गठबंधन में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, हम इसके साथ हैं।
मेरी लड़ाई सीटों को लेकर नहीं
चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा और जदयू के साथ अभी बात नहीं हुई है। सीट शेयरिंग के लिए पहली राउंड की बैठक भी नहीं हुई है। मेरी लड़ाई सीटों को लेकर नहीं है।
नीतीश कुमार से कोई मतभेद नहीं
वहीं सीएम नीतीश कुमार से चल रहे विवाद को लेकर चिराग ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी बातों को रख रहा हूं। बिहार का भ्रमण करने के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई उसे मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखा। नीतीश बिहार के मुखिया हैं और परेशानी उनके सामने नहीं रखूंगा तो किसके सामने रखूंगा।
You must be logged in to post a comment.