
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुनानक जयंती के अवसर पर देश और बिहार वासियों को शुभकामना संदेश जारी किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरूनानक जयंती के अवसर पर बिहार एवम देश के सभी आवाम को बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। गुरूनानक देव जी के समग्र एवं समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपना संदेश जारी करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! सतगुरु महाराज का अनुकरणीय जीवन दर्शन समस्त मानव जाति को शांति, सद्भाव, समानता, सादगी, सच्चाई और सदाचार की राह दिखा अध्यात्म, दया, करुणा, सेवा, सब्र, गुरु भक्ति, अपनत्व व प्रेम सिखाते रहेगा।
बता दें कि, सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव महाराज का 554वां प्रकाश पर्व आज कार्तिक पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज यानि मंगलवार को इस मौके पर पटना साहिब में एशिया के सबसे बड़े दरबार हॉल का उद्घाटन किया गया । जिसका उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया । यह पूरे एशिया में सबसे बड़ा बिना पिलर का दरबार हॉल है। यह प्रकाश पर्व के मौके पर बनकर तैयार हो चुका है। इस हाॅल में कोई पिलर नहीं है। इस कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हॉल में बेहद खूबसूरत ढंग से नक्काशी की गई है और इसकी हर एक चीज को बहुत आकर्षक बनाया गया है। वहीं, यह दरबार हॉल लाखों की लागत से तैयार किया गया है।
You must be logged in to post a comment.